शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 29लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।  रेप, मर्डर, के मामले सामने आ रहे हैं। पटवारी ने कहा- भोपाल के स्कूल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ। उसका संचालक बीजेपी से जुड़ा है। इसलिए बुलडोजर की बात नहीं की जा रही, और कोई होता तो अब तक उसका घर टूट चुका होता। 

शहडोल अवैध खनन का मामला: हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, तलब की एक्शन रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि 3 महीने पहले विधानसभा मे बड़ी हार के बाद पूरी कांग्रेस ने एकजुटता से चुनाव लड़ा। नतीजे डबल डिजिट में सीटें आ जाएं तो आश्चर्य मत करना। अब हमारा काम संगठन को मजबूत करना है। हमारी क्या कमियां हैं उनमें सुधार करेंगे। साथ ही उन्होंने संगठन में बड़े बदलाव के भी संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि हम 3-4 बार चुनाव हारे, हर चीज के लिए भाजपा को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। हम में भी कमियां हैं, आने वाले 3-4 साल उन्हें ठीक करेंगे। पटवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत कर आइडियोलॉजी पर काम करेंगे। 

भाजपा के दावों की निकली हवा 

पटवारी ने कहा कि प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव आते-आते भाजपा का 29 पार का नारा गायब हो गया। इसी तरह भाजपा ने हर पोलिंग पर 375 मत बढ़ाने की जो बात की थी। मतदान के पहले चरण में ही 35 फीसदी बूथों पर इसकी हवा निकल गई। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम उम्मीद से विपरीत आए। उसके बावजूद कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।  

Madhvi Raje Scindia: नेपाल राजघराने से संबंध, शादी के बाद बदला नाम, कौन थीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे ?

जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन यादव को 5 महीने में 5 पत्र लिखे। उनसे पूछा कि आपके पास क्या क्राइम रोकने की कोई योजना है। आप गृहमंत्री का पद छोड़ दो, आपसे जिम्मेदारी नहीं संभल रही। जहां से मुख्यमंत्री आते हैं वहां छोटी-बड़ी 13 घटनाएं हो चुकी हैं। शहडोल में माफिया लगातार हमारे जांबाज अधिकारी कर्मचारियों की हत्या कर रहे है । लेकिन, सरकार चुप है। व्योहारी में वन विभाग की टीम पर पेट्रोल बम फेंक दिया गया। अभी मैं और विक्रांत भूरिया एक रेप पीड़ित बच्ची के घर गए थे। हम न बच्ची से मिले न माँ से मिले फिर भी मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया।

प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं- पटवारी 

जीतू पटवारी ने कहा कि झूठ और मोदी जी एक दूसरे के पर्याय हैं। प्रधानमंत्री हमारे भी पीएम हैं मोदी जी ने कांग्रेस के 5 न्याय और 25 गारंटी पर कहा था कि कांग्रेस आपका मंगल सूत्र छीन लेगी, इसकी दुनिया मे आलोचना हुई। फिर उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है। देश के प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा झूठ बोला। प्रधानमंत्री सिर्फ नफरत और घृणा पर चुनाव चाहते हैं। उन्होंने 10 साल के कामों के बजाय कांग्रेस के न्याय पत्र पर चुनाव में चर्चा की। 

बागी विधायकों के कार्रवाई के मूड में पटवारी

पीसीसी चीफ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले विधायकों के खिलाफ भी कार्रवाई के मूड में नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा नहीं देने पर वे क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस के 2 MLA के खिलाफ पार्टी लीगल एक्शन लेगी। बता दें कि कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल होने के बाद भी विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H