Bihar Weather: 18 जनवरी को धूप देखकर अगर आप यह सोच रहे हैं कि अब कड़ाके की ठंड से राहत मिल जायेगी, तो आप गलत हैं. मौसम में बड़ा बदलाव जल्द ही होने वाला है. तेज बर्फीली पछुआ हवा धूप रहने के बावजूद भी कनकनी बनाए हुए है. सूरज ढलते ही रात के समय लोग ठिठुर गए. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार अगले अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. दिनभर पछुआ हवा चलती रहेगी. कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने का पूर्वानुमान है.
तापमान में हो रही गिरावट
वैज्ञानिक के अनुसार दिन और रात में कड़ाके की ठंड का असर जारी है. जब पश्चिमी विक्षोभ का भारत के पश्चिमी भागों पर आगमन होता है. पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी होती है. इसके बाद जब पश्चिमी विक्षोभ पूर्व दिशा में आगे बढ़ता है. वहां से सर्द उत्तर पश्चिमी हवा बिहार में प्रवेश करती है. इन बर्फीली पछुआ हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड का अनुभव होता है. 18 जनवरी को सुबह के समय एक या दो जगहों को छोड़कर सभी जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. जैसे ही हवा रफ्तार पकड़ी कोहरा खत्म हो गया. तेज धूप खिल उठी. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि धूप के साथ साथ सर्द पछुआ हवा भी चल रही थी. इस वजह से धूप रहने के बावजूद भी कनकनी का एहसास हो रहा था. धूप खत्म होते ही शाम को कनकनी में बढ़ोतरी हो गई. इस वजह से रात के तापमान में गिरावट भी हो रही है.
आज का मौसम
आज यानी 19 जनवरी से पहाड़ों पर हिमपात, मैदानी भागों में सर्दी का मौसम और कोहरे का प्रकोप देखने को मिलने वाला है. रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इस वजह से शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है. आज राज्य के उत्तरी भाग जैसे पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि पटना, कैमूर (भभुआ), रोहतास, गया है. समेत शेष सभी जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है.आज दिन का अधिकतम तापमान 20°C से 22°C के बीच जबकि रात का न्यूनतम तापमान 08°C से 12°C के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: डीडीयू-बक्सर सवारी गाड़ी में हुई लूटपाट, सारीमपुर निवासी सलमान हुआ गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें