लखनऊ. Yogi Adityanath News: लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा नुक़सान हुआ है. यूपी में बीजेपी ने सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 33 पर ही पार्टी सिमट गई. हालांकि केंद्र में शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश में बदलाव की संभावना जताई जा रही है.
दरअसल, योगी सरकार के दो मंत्री भी सांसद चुने गए हैं. पीलीभीत से जितिन प्रसाद तो हाथरस ने अनूप प्रधान वाल्मीकि ने जीत हासिल की है. ऐसे में अब इन दोनों सांसदों को विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. साथ ही दोनों मंत्रियों की जगह कैबिनेट में नए चेहरों को जगह मिलेगी और संगठन की समीक्षा के बाद कई बदलाव किए जाएंगे.
CM Yogi आज से करेंगे ‘जनता दर्शन’, समस्याओं का संज्ञान लेकर तत्काल करेंगे निराकरण
बताया जा रहा है कि योगी कैबिनेट में नए चेहरों पर मंथन केंद्र में शपथ के बाद होगा. हालांकि अब यह भी देखना होगा कि योगी के मंत्री को केंद्र में जगह मिलती है. या नहीं. फिलहाल जितिन प्रसाद अभी पीडब्ल्यूडी मंत्री और अनूप प्रधान राजस्व राज्य मंत्री हैं.
33 पर सिमट गई बीजेपी
बता दें कि बीजेपी के लिए जो सबसे आसान राज्य माना जा रहा था उसी यूपी में बीजेपी की सीटें घटकर आधी रह गईं. 80 सीट जीतने का दावा करने वाली बीजेपी 33 सीटों पर सिमट कर रह गई. जबकि समाजवादी पार्टी ने बंपर बढ़त बनाई तो वहीं बसपा का सूपड़ा साफ हो गया. समाजवादी पार्टी (SP) ने सबसे अधिक 37 सीट, BJP ने 33, कांग्रेस पार्टी ने 6 (इंडिया गठबंधन ने कुल 43 सीट), RLD ने 2, आजाद समाज पार्टी और अपना दल ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाया हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक