कुंदन कुमार/पटना: लोक जनशक्ति पार्टी का पार्टी कार्यालय खाली करने का आदेश भवन निर्माण विभाग ने दिया है. उसके बाद से ही इसको लेकर पार्टी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिस तरह से पार्टी एनडीए की सहयोगी रही, लेकिन एनडीए के द्वारा लगातार पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया गया. 

19 और 20 नवंबर को होगी बैठक

आगे पार्टी प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि 19 और 20 नवंबर को पार्टी की एक बड़ी बैठक होगी और उस बैठक में पार्टी के द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि एनडीए के साथ पार्टी रहेगी की नहीं. वहीं, उन्होंने चिराग पासवान पर पार्टी को तोड़ने का सीधा आरोप लगाया. 

चिराग पासवान पर लगाया आरोप

श्रवण अग्रवाल ने चिराग पासवान पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आरक्षण को छोड़ने की मांग करते हुए इस्तीफा देने की भी मांग कर डाली है. श्रवण अग्रवाल ने बिहार सरकार से जल्द ही कार्यालय आवंटन करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें- Dengue Outbreak: बिहार के 5 जिलों में डेंगू का प्रकोप जारी, अब तक मिले 8270 मरीज