मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे दिन और रात में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव होने का अनुमान जताया है। विभाग ने पूर्वी इलाके में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

25 गैस सिलेंडर में एक के बाद एक ब्लास्ट से दहला क्षेत्रः 50 फीट तक उड़े टीन शेड, अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान टेंट हाउस गोदाम में लगी आग

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। 16, 17 और 18 मार्च को हल्की बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसका असर जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में ज्यादा रहेगा। वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं। साथ ही भोपाल में बूंदाबांदी भी हो सकती है।

रमजान के पवित्र माह में नापाक हरकतः इमाम को हटाने के विवाद पर फायरिंग, पुलिस फोर्स तैनात, Video

साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी इलाके में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम बदलने के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में फिर लोगों को से सुबह शाम में हल्की ठंड का एहसास हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H