चंडीगढ़. कांग्रेस द्वारा लोकसभा की 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब 7 सीटों पर घमासान मचा हुआ है. कुछ सीटों पर 2 तो कुछ पर 2 से अधिक दावेदारों के दिल्ली में डेरा डालने के कारण अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दावेदारों के नामों पर विचार किया जाएगा. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती है.

श्री आनंदरपुर साहिब से पूर्व स्पीकर राणा केपी और पूर्व मंत्री परगट सिंह, फरीदकोट से पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह डैनी, भूपिंदर सिंह सहोके और डिंपल दावेदार हैं. फिरोजपुर हलके से रामिंदर आंवला और पूर्व सासंद शेर सिंह घुबाया मैदान में हैं. होशियारपुर से पूर्व विधायक पवन आद्या और पूर्व मंत्री संतोष चौधरी अपनी बेटी नमिता चौधरी के लिए टिकट की मांग कर रही हैं. विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा और प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग आद्या के लिए जोर लगा रहे हैं.

खडूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल डिंपा खुद मैदान से हट गए हैं लेकिन आज उन्होंने अपने भाई राजन गिल को कांग्रेस ज्वाइन करवा दी खडूर साहिब से पूर्व मंत्री राणा गुरजीत अपने बेटे एवं निर्दलीय विधायक राणा इंदरजीत के लिए टिकट मांग रहे हैं. वहीं, कांग्रेस गुरदासपुर को लेकर उहापोह की स्थिति में है. मौजूदा विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा अपने भाई के लिए टिकट मांग रहे हैं जबकि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी नाम यहां से चल रहा है.