स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रोजकोट में खेला जाएगा. भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में सीरीज का चौथा टी20 मैच भारतीय टीम जीतना चाहेगी. हालांकि 2 मैच लगातार हारने के बाद टीम ने वापसी करते हुए पिठला मुकाबले में जीत दर्ज की है. चौथा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 2-2 सीरीज बराबर करना चाहेगी.
बता दें कि, दोनों टीमों के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में है. शुरुआत दो मैचों में भारतीय गेंदबाज नाकाम रहे थे. इसी वजह से मेहमान टीम जीत दर्ज करने में सफल हुई थी. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के फॉर्म में लौटने का फायदा टीम को हुआ और टीम इंडिया तीसरे मैच में वापसी करने में सफल हुई. चौथे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद प्रशंसकों को है.
हालांकि, चौथा मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला रहने वाला है. अगर साउथ अफ्रीका भारत के मुकाबला हरा देती है तो टीम इंडिया ते हाथ से सीरीज फिसल जाएगी और पांचवा मुकाबला महज औपचारिकता ही रहेगा. वहीं अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतती है तो अंतिम मुकाबला रोमांचक होगा.
दोनों टीम की संभावित 11
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर ड्यूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें