नई दिल्ली। दिल्ली सरकार जल्द ही प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री तय करने वाला सर्किल रेट बढ़ा सकती है. दिल्ली सरकार ने बीते साल ही सर्किल रेट बढ़ाने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उस वक्त सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए. सर्किल रेट बढ़ाने से दिल्ली में घर और अन्य प्रॉपर्टी खरीदने का खर्च बढ़ जाएगा. हालांकि यह सर्किल रेट दिल्ली के सभी जगहों पर नहीं बढ़ाए जाएंगे. सर्किल रेट केवल दिल्ली के कुछ पॉश एरिया में बढ़ाए जाने की योजना है. यहां इन इलाकों में सर्किल रेट 30 फीसदी तक बढ़ाए जा सकते हैं. फिलहाल सर्किल रेट में बदलाव के लिए एक प्रस्ताव दिल्ली के रेवेन्यू मिनिस्टर के पास भेजा गया है. रेवेन्यू मंत्री के बाद इसे स्वीकृति के लिए दिल्ली की कैबिनेट के सामने रखा जाएगा.

दिल्ली पुलिस की पोस्टिंग के लिए ‘राजनीतिक प्रभाव’ का इस्तेमाल करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी नजर

 

दिल्ली में 8 साल पहले 2014 में बदला गया था सर्किल रेट

इससे पहले दिल्ली में सर्किल रेट 8 साल पहले 2014 में बदला गया था. दिल्ली सरकार का मानना है कि राष्ट्रीय राजधानी में जमीन की कीमत बीते 8 वर्षों में काफी बढ़ी है. इसी को देखते हुए अब दिल्ली में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में लगातार बेहतर हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण यहां कई इलाकों में जमीन के रेट काफी अधिक बढ़े हैं. सरकार जहां एक तरफ सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर को भी और अधिक मजबूती देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने एक महीने के भीतर गड्ढामुक्त सड़कों से निजात दिलाने की बात कही है, साथ ही यदि किसी सड़क के निर्माण में कोई खामी पाई जाती है, तो वहां के संबंधित इंजीनियर पर भी इसकी गाज गिरेगी. लोगों को बेहतर सड़कें मिल सकें और वे खराब सड़कों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें, इसे लेकर पीडब्ल्यूडी दिल्ली में जल्द ही एक APP भी लॉन्च करेगी.

दिल्ली सरकार करेगी ‘बिजनेस ब्लास्टर्स इन्वेस्टमेंट समिट एंड एक्सपो’ का आयोजन

 

दिल्ली सरकार लॉन्च करेगी मोबाइल एप्लीकेशन

इसे लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को आदेश दिए और कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें बेहतर सड़कें भी शामिल हैं. मनीष सिसोदिया ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी दिल्ली के अंतर्गत आने वाली सभी 1300 किमी की सड़कों की जांच की जाए और जिन स्थानों पर सड़कों में पैचवर्क या मरम्मत की जरूरत है, उसे एक महीने के भीतर पूरा किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत का काम बिना किसी देरी के बेहतर ढंग से होना चाहिए और यदि काम में देरी होती है या कोई खामी पाई जाती है, तो संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी.

 

दिल्ली के लोग कर सकेंगे खराब सड़कों की शिकायत

दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सके और उनकी शिकायतों पर तुरंत करवाई की जाए, इसे लेकर पीडब्ल्यूडी दिल्ली जल्द ही एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च करेगी. इस एप्लीकेशन के माध्यम से दिल्ली के लोग खराब सड़कों को लेकर शिकायत कर पाएंगे.