बिजली की लगातार होती खपत को मेंटेन करने के लिए पावर कट किया जा रहा है। आज एक बार फिर से पंजाब के कई जिलों में बिजली कट की जाएगी जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे से शाम तक बिजली बंद रहेगी जिसके कारण लोगों का काम प्रभावित हो सकता है लेकिन आवश्यक मेंटेनेंस मेंटेनेंस को करने के लिए यह किया जा रहा है। इसकी सूचना पहले ही बिजली विभाग ने दे दे थी।
बताया जा रहा है कि आज 132 के.वी मोगा-1 पावर स्टेशन पर 66 के.वी बसबार की तत्काल मरम्मत के कारण 66 के.वी पावर स्टेशन फोकल प्वाइंट मोगा बंद रहेगा।

शाम 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही 11 के.वी आई.टी.आई. फीडर, 11 के.वी शहीद भगत सिंह फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इससे सरकारी आई.टी.आई. धर्म सिंह नगर, कच्चा दोसांझ रोड, बेदी नगर, गोधेवाला, करतार नगर, दमन सिंह गिल नगर, विशक्रम भवन, शहीद भगत सिंह नगर, बेदी नगर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे।
- Odisha News : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, टैक्सी सर्विस के लिए कार खरीदने पर सरकार देगी 10 लाख रुपए का लोन
- राजद प्रत्याशी ने नामांकन भरने के बाद की भविष्यवाणी, बोले – इस बार बनेगी तेजस्वी की सरकार, जनता चाहती है बदलाव
- Delhi: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मामला
- लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने थामा बीजेपी का दामन, अलीनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी
- पकड़ा गया रिश्वतखोर! विद्युत विभाग का लिपिक घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, 6 हजार की लालच में बेच दिया ईमान