बिजली की लगातार होती खपत को मेंटेन करने के लिए पावर कट किया जा रहा है। आज एक बार फिर से पंजाब के कई जिलों में बिजली कट की जाएगी जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे से शाम तक बिजली बंद रहेगी जिसके कारण लोगों का काम प्रभावित हो सकता है लेकिन आवश्यक मेंटेनेंस मेंटेनेंस को करने के लिए यह किया जा रहा है। इसकी सूचना पहले ही बिजली विभाग ने दे दे थी।
बताया जा रहा है कि आज 132 के.वी मोगा-1 पावर स्टेशन पर 66 के.वी बसबार की तत्काल मरम्मत के कारण 66 के.वी पावर स्टेशन फोकल प्वाइंट मोगा बंद रहेगा।

शाम 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही 11 के.वी आई.टी.आई. फीडर, 11 के.वी शहीद भगत सिंह फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इससे सरकारी आई.टी.आई. धर्म सिंह नगर, कच्चा दोसांझ रोड, बेदी नगर, गोधेवाला, करतार नगर, दमन सिंह गिल नगर, विशक्रम भवन, शहीद भगत सिंह नगर, बेदी नगर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे।
- प्रदेश में खाद-बीज और कीटनाशक औषधियों की गुणवत्ता की जांच जारी, अब तक 6,245 नमूनों की जांच में 297 अमानक
- मेघालय, मिजोरम से उत्तराखंड तक… बाढ़-भूस्खलन प्रभावित 6 राज्यों को केंद्र ने दी 1,066 करोड़ों की मदद
- सभी जिलों में अब ई-ऑफिस से होगा कामकाज, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
- Rajasthan News: जैसलमेर के मंगोलाई गांव में दर्दनाक हादसा: नाड़ी में डूबने से एक पिता के 4 बच्चों की मौत
- कोठी बनी खंडहरः 40 कमरे,10 बुलडोजर, 4.67 लाख का खर्च और खाक हो गई छांगुर बाबा की हवेली, ध्वस्तीकरण के पैसों की ऐसे होगी वसूली…