बिजली की लगातार होती खपत को मेंटेन करने के लिए पावर कट किया जा रहा है। आज एक बार फिर से पंजाब के कई जिलों में बिजली कट की जाएगी जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे से शाम तक बिजली बंद रहेगी जिसके कारण लोगों का काम प्रभावित हो सकता है लेकिन आवश्यक मेंटेनेंस मेंटेनेंस को करने के लिए यह किया जा रहा है। इसकी सूचना पहले ही बिजली विभाग ने दे दे थी।
बताया जा रहा है कि आज 132 के.वी मोगा-1 पावर स्टेशन पर 66 के.वी बसबार की तत्काल मरम्मत के कारण 66 के.वी पावर स्टेशन फोकल प्वाइंट मोगा बंद रहेगा।

शाम 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही 11 के.वी आई.टी.आई. फीडर, 11 के.वी शहीद भगत सिंह फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इससे सरकारी आई.टी.आई. धर्म सिंह नगर, कच्चा दोसांझ रोड, बेदी नगर, गोधेवाला, करतार नगर, दमन सिंह गिल नगर, विशक्रम भवन, शहीद भगत सिंह नगर, बेदी नगर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे।
- ‘मना करने पर लड़कों ने …’, बाइकर्स ग्रुप से भिड़ गई महक-परी, VIDEO हुआ वायरल
- महिला जेल प्रहरी से दोस्ती, कमरे में मिलने के लिए बुलाया और खींची अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर…
- मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, देखें वीडियो …
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय