बिजली की लगातार होती खपत को मेंटेन करने के लिए पावर कट किया जा रहा है। आज एक बार फिर से पंजाब के कई जिलों में बिजली कट की जाएगी जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे से शाम तक बिजली बंद रहेगी जिसके कारण लोगों का काम प्रभावित हो सकता है लेकिन आवश्यक मेंटेनेंस मेंटेनेंस को करने के लिए यह किया जा रहा है। इसकी सूचना पहले ही बिजली विभाग ने दे दे थी।
बताया जा रहा है कि आज 132 के.वी मोगा-1 पावर स्टेशन पर 66 के.वी बसबार की तत्काल मरम्मत के कारण 66 के.वी पावर स्टेशन फोकल प्वाइंट मोगा बंद रहेगा।

शाम 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही 11 के.वी आई.टी.आई. फीडर, 11 के.वी शहीद भगत सिंह फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इससे सरकारी आई.टी.आई. धर्म सिंह नगर, कच्चा दोसांझ रोड, बेदी नगर, गोधेवाला, करतार नगर, दमन सिंह गिल नगर, विशक्रम भवन, शहीद भगत सिंह नगर, बेदी नगर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे।
- पूर्व छात्र अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, जाते-जाते बीजद के बारे में बोला कुछ ऐसा…
- श्राद्ध पक्ष में महालक्ष्मी व्रत: घर में स्थायी सुख-समृद्धि और लक्ष्मी की कृपा पाने का अनोखा तरीका
- ग्वालियर जिला अस्पताल का हाल बेहाल: बिजली गुल होने से 9 ऑपरेशन टले, हार्ट अटैक मरीज को CPR देकर किया रेफर
- ‘बिहार के बदहाली की ये आखिरी दिवाली और छठ होगी’, गोपालगंज में प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- हमारे यहां नहीं बिकते टिकट
- भूपेश बघेल को नगर निगम से टैक्स जमा करने नोटिस, पूर्व CM ने कहा- यह अवैध फिर भी सरकार को दूंगा 7258 रुपये