बिजली की लगातार होती खपत को मेंटेन करने के लिए पावर कट किया जा रहा है। आज एक बार फिर से पंजाब के कई जिलों में बिजली कट की जाएगी जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे से शाम तक बिजली बंद रहेगी जिसके कारण लोगों का काम प्रभावित हो सकता है लेकिन आवश्यक मेंटेनेंस मेंटेनेंस को करने के लिए यह किया जा रहा है। इसकी सूचना पहले ही बिजली विभाग ने दे दे थी।
बताया जा रहा है कि आज 132 के.वी मोगा-1 पावर स्टेशन पर 66 के.वी बसबार की तत्काल मरम्मत के कारण 66 के.वी पावर स्टेशन फोकल प्वाइंट मोगा बंद रहेगा।

शाम 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही 11 के.वी आई.टी.आई. फीडर, 11 के.वी शहीद भगत सिंह फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इससे सरकारी आई.टी.आई. धर्म सिंह नगर, कच्चा दोसांझ रोड, बेदी नगर, गोधेवाला, करतार नगर, दमन सिंह गिल नगर, विशक्रम भवन, शहीद भगत सिंह नगर, बेदी नगर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे।
- कानपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर फेंके गए बम, 2 आरोपी गिरफ्तार
- PRSI 47वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन : विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सरकार की नीतियों, योजनाओं, विकास कार्यों को आम जन तक पहुंचाने में PRSI एक सशक्त सेतु
- बीजेपी को जल्द मिल सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानें कार्यकारी अध्यक्ष के बारे में पूरी डिटेल, बिहार के मंत्रियों और नेताओं ने नितिन नवीन को दी शुभकामनाएं
- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का निधन
- वोटिंग के दौरान पंजाब में बवाल, बटाला में दो गुट भिड़े, मतदान रुका



