बिजली की लगातार होती खपत को मेंटेन करने के लिए पावर कट किया जा रहा है। आज एक बार फिर से पंजाब के कई जिलों में बिजली कट की जाएगी जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे से शाम तक बिजली बंद रहेगी जिसके कारण लोगों का काम प्रभावित हो सकता है लेकिन आवश्यक मेंटेनेंस मेंटेनेंस को करने के लिए यह किया जा रहा है। इसकी सूचना पहले ही बिजली विभाग ने दे दे थी।
बताया जा रहा है कि आज 132 के.वी मोगा-1 पावर स्टेशन पर 66 के.वी बसबार की तत्काल मरम्मत के कारण 66 के.वी पावर स्टेशन फोकल प्वाइंट मोगा बंद रहेगा।

शाम 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही 11 के.वी आई.टी.आई. फीडर, 11 के.वी शहीद भगत सिंह फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इससे सरकारी आई.टी.आई. धर्म सिंह नगर, कच्चा दोसांझ रोड, बेदी नगर, गोधेवाला, करतार नगर, दमन सिंह गिल नगर, विशक्रम भवन, शहीद भगत सिंह नगर, बेदी नगर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे।
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण


