रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को CAA और NRC के समर्थन में प्रोफेशनल्स की एक बड़ी रैली सड़कों पर होगी. इस रैली में शामिल होने वाले सफ़ेद शर्ट और टी-शर्ट में होंगे. यह पहला मौका है जब रायपुर में CAA और NRC के समर्थन में ड्रेस कोड के तहत प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. बूढ़ा तालाब से दोपहर दो बजे रैली का शुभारंभ होगा. इस रैली में बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स सड़कों पर उतरेंगे. वे लोगों को बताएँगे कि CAA और NRC से किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी, बल्कि यह कानून लोगों को नागरिकता देने में सक्षम साबित होगा.

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में NRC के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हो चुके है. छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने प्रेस नोट जारी कर प्रोफेशनल्स से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस रैली को सफल बनाएं. सिविल सोसायटी के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से यह रैली आयोजित की गई है. इसमें शामिल होने वाले लोगों को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे धरना-प्रदर्शन स्थल पर साफ़-सफाई और अनुशासन बनाये रखेंगे.

सोसायटी के अनुसार आम लोगों को रैली के कारण यातायात में कोई असुविधा ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है. इसके लिए रैली में शामिल होने वाले सभी लोगो से आह्वान किया गया है कि वे अपने वाहन निर्धारित स्थल और पार्किंग में ही पार्क करें. सिविल सोसायटी ने यह भी दावा किया है कि इस रैली में मुस्लिम समुदाय के कई महत्वपूर्ण साथी भी उपस्थित होकर CAA की खूबियां बताएंगे. ताकि लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर किया जा सके.