रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र की बैठकों को लेकर कार्यमंत्रणा समिति की अहम बैठक गुरूवार को होने जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सत्र की कार्यवाही का निर्धारण किया जाएगा. बता दें कि 25 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है.

विधानसभा सचिवालय के मुताबिक 26 को संविधान दिवस है, लिहाजा इस दिन सदन में संविधान पर ही चर्चा प्रस्तावित है. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इसके प्रारूप को मंजूरी दी जाएगी. संविधान पर चर्चा होने की वजह से प्रश्नकाल नहीं होगा.

विधानसभा में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, वन मंत्री मो. अकबर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डा.शिव डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल होंगे.