मुंबई. बिग बॉस 15 का अपकमिंग एपिसोड में जमकर तहलका देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. बिग बॉस दीवाली के मौके पर घर वालों के लिए जमकर धमाका प्लान कर रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी के दो कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं. ये और कोई नहीं, Raqesh Bapat और Neha Bhasin हैं. दोनों की वाइल्ड कार्ड एंट्री सभी घर वालों को चौंका देगी.

बिग बॉस 15 के सामने आए नए प्रोमो में दिखा गया कि नेहा और राकेश के आने से Shamita Shetty पूरी तरह से चौंक जाती हैं. नेहा भसीन के घर में एंट्री लेने पर शमिता शेट्टी उन्हें जोर से गले लगा लेती हैं. वहीं राकेश एक चिपांजी के ड्रेस में एंट्री लेते हैं और शमिता को पीछे से जाकर गले लगा लेते हैं. नेहा और राकेश के आने से शमिता इमोशनल हो जाती हैं.

इसे भी पढ़ें – टी-20 विश्वकप : भारत और स्कॉटलैंड के बीच होगा मुकाबला, भारत को सेमीफाइनल में जाने जीत जरुरी … 

https://www.instagram.com/p/CV3TFNKBrIr/

बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट नेहा और राकेश की वाइल्ड कार्ड एंट्री बिग बॉस 15 के बाकी कंटेस्टेंट को भी जोरदार झटका देने वाला हैं. नेहा के आते ही घर में पहला धमाका होता है. जिसमें नेहा जाकर करण कुंद्रा से कहती हैं कि उन्हें दूसरों की पीठ पीछे उनकी बात करना छोड़ देना चाहिए. इतना ही नहीं प्रतीक सहजपाल के साथ भी उनका व्यवहार एकदम से बदला नजर आ रहा है. बिग बॉस ओटीटी के दौरान नेहा और प्रतीक काफी क्लोज थे.

इसे भी पढ़ें – एकता कपूर की दिवाली पार्टी में सिंपल लुक में पहुंची Mandira Bedi, पति के निधन के बाद ऐसी रही पहली दिवाली … 

बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में नेहा प्रतीक को उन्हें गले लगाने से भी रोक देती हैं. इतना ही नहीं नेहा प्रतीक को उनसे दूर रहने के लिए भी कहती हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में यह भी देखने को मिलता है कि कई घर वाले अपने परिवार के गिफ्ट्स ठुकराने के बाद काफी परेशान हैं. वहीं जिन्हें परिवार से दीवाली पर गिफ्ट आया है वो उन्हें मिस करके इमोशनल हो रहे हैं. जय भानुशाली को फैमली से स्पेशल गिफ्ट आता है जिसके बाद वह इमोशनल हो जाते हैं.