Bihar Politics: बिहार में चल रहे मौजूदा सियासी घमासान पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड पर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. नीतीश कुमार फिर से पाला बदलकर एनडीए में जा रहे हैं या नहीं इसपर भी सस्पेंस बरकरार है. बिहार में मचे इस सियासी घमासान के बीच आज शनिवार को बैठकों का दौर चलेगा. इसधर लालू यादव ((Lalu Prasad Yadav) का नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फोन नहीं उठा रहे हैं.
नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाई है. ये बैठक शाम 5.30 बजे हो सकती है. बैठक में जेडीयू के विधायक, एमएलसी और सांसदों को बुलाया गया है. इस बीच पटना में शाम 4:00 बजे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है. जिसके लिए बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुचेंगे. इन बैठकों के दौर के बाद ही सियासी घमासान पर विराम लगने की उम्मीद है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जनता दल (यूनाइटेड) के साथ फिर से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे स्तर पर ऐसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई है. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए शनिवार को बैठक बुलाई गई है.
लालू यादव का नीतीश कुमार नहीं उठा रहे फोन
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. सूत्र बताते हैं कि लालू यादव ने शुक्रवार शाम को नीतीश कुमार को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बता दें कि साल 2017 में जब नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हुए थे तो उन्होंने ने आखिरी समय पर लालू यादव को फोन किया था. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘आपका साथ यहीं तक था, अब हम विदा लेते हैं. आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक