दिल्ली. होल्सिम लिमिटेड (Holcim Group) अपने 17 साल पुराने कारोबार को बेचने के लिए जेएसडब्ल्यू (JSW) और अडानी समूह (Adani Group) समेत अन्य कंपनियों से बातचीत कर रहा है. दोनों समूह ने हाल ही में सीमेंट सेगमेंट में एंट्री ली है.
जानिए कारोबार समेटने की वजह
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी Holcim Group भारत से अपना कारोबार इसलिए समेटना चाहता है, ताकि कंपनी कोर मार्केट पर फोकस कर सकें. इसलिए कंपनी ने ग्लोबल स्ट्रेटजी तैयार की है. भारतीय बाजार से एक्जिट इसी व्यापक रणनीति का हिस्सा है. मामले से जुड़े सूत्रों की मानें तो Holcim Group ने अपनी दोनों लिस्टेड कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड को सेल पर डाल दिया है.
जो भी ग्रुप खरीदेगा नंबर दो की हैसियत में आ जाएगा
भारतीय सीमेंट बाजार में अभी आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सबसे बड़ी कंपनी है. अल्ट्राटेक के पास हर साल 117 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन करने की क्षमता है. Holcim Group की दोनों लिस्टेड कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड की संयुक्त क्षमता 66 मिलियन टन सालाना है. जो भी समूह इन दोनों सीमेंट कंपनियों को खरीदेगा, वह एक झटके में भारत जैसे महत्वपूर्ण बाजार में नंबर दो की हैसियत में आ जाएगा.
होल्सिम ग्रूप की तरफ से कोई बयान नही
इस डील के लिए होल्सिम और अन्य कारोबारी घरानों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस पूरे मामले में होल्सिम की तरफ से भी किसी तरह का बयान देने से इंकार किया गया है.
अंबुजा में 63.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी
आपको बता दें होल्सिम की अग्रणी सीमेंट ब्रांड अंबुजा सीमेंट में 63.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. अंबुजा की मार्केट वैल्यू करीब 9.6 अरब डॉलर है. इसके अलावा होल्सिम लिमिटेड के अधीन ही ACC सीमेंट भी आता है. जानकारों की तरफ से उम्मीद जताई गई होल्सिम के इस कदम से देश के सीमेंट बाजार पर सीधा असर पड़ेगा. इससे आने वाले समय में सीमेंट के दाम में इजाफा हो सकता है.
शेयर बाजार में अंबुजा और एसीसी सीमेंट
गुरुवार के कारोबारी सत्र में अंबुजा सीमेंट के शेयर का भाव 2.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 369 रुपये पर चल रहा है. कंपनी की मार्केट कैपिटल 73,300 करोड़ है. ACC का शेयर भी 23.65 रुपये (1.08%) की तेजी के साथ 2,205.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 41,400 करोड़ रुपये है.
Also Read – मौसम विभाग की भविष्यवाणीः इस सीजन 99 फीसदी बारिश के आसार, मानसून रहेगा सामान्य…
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें