शारजाह. टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुसरा और दिलचस्प मुकाबला खेला जाना है. मैच में दक्षिण अफ्रीका, कप्तान इयोन मोर्गन की अुगवाई वाली टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रबल दावेदारी पेश करेगी. ग्रुप 1 में शनिवार को होने वाले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज मैच से दक्षिण अफ्रीका को यह साफ हो जाएगा कि उन्हें सेमीफाइनल में जाने के लिए किस नेट रन रेट के साथ इंग्लैंड को हराना होगा.
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही चार मैचों में छह अंक प्राप्त हैं, हालांकि निम्न नेट रन रेट (एनआरआर) के कारण ग्रुप 1 में दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड ने अपने चारों मैच में जीत दर्ज की है, जिससे आठ अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर बरकरार है.
इसे भी पढ़ें – KL Rahul ने Athiya shetty को दिया धमाकेदार गिफ्ट, 18 बॉल में बनाए 50 रन, ट्वीट कर कहा – Happy birthday my ❤️
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा शनिवार को इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले को क्वोर्टर फाइनल करार दिया है. अगर अफ्रीका की टीम मैच हार जाती है तो सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो जाएगी.
दक्षिण अफ्रीका भले ही लगातार तीन मैच जीतने में सफल रहा हो, लेकिन टीम का अभियान प्रभावशाली नहीं रहा है. वे आस्ट्रेलिया जैसी बेहतर टीम के खिलाफ दबाव में बिखर गए और तेंबा बावुमा की टीम इंग्लैंड के खिलाफ कोताही बरतने की गलती नहीं कर सकते. अगले दौर में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका की किस्मत पूरी तरह से उनके ही हाथ में नहीं है. टीम को आस्ट्रेलिया के मुकाबले नेट रन रेट बेहतर करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत की जरूरत है या उम्मीद करनी होगी कि वेस्टइंडीज की टीम आस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराए.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में होगी भिडंत, बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया …
दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी विभाग में क्विंटन डिकाक, एडेन मार्करैम, रासी वान डर डुसेन, तेंबा बावुमा और डेविड मिलर पर निर्भर करेगा, जबकि गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व टी-20 के शीर्ष गेंदबाज तबरेज शम्सी करेंगे. इस विभाग में एनरिक नोत्र्जे और ड्वेन प्रीटोरियस ने उनका अच्छा साथ दिया है.
दक्षिण अफ्रीका टीम – टेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन.
इंग्लैंड टीम – इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक