शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को मतगणना को लेकर पुलिस तैनात है। इस दिन 230 विधानसभा के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। इस दिन किसी तरह की समस्या उत्पन्न न होने को लेकर राजधानी भोपाल के ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया गया है। इस दिन कई इलाकों में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। साथ ही कुछ जगहों पर सामान्य वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। अगर आप भी इस दिन कहीं सफर करने की सोच रहे हैं तो इसके पहले पूरी डिटेल पढ़ लें वरना आप परेशान हो सकते हैं।
सुबह 06ः00 बजे से पुरानी जेल परिसर के आसपास डायवर्सन व्यवस्थाः-
1. सी0आई0कालोनी, पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निग एवं कोर्ट चैराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार (दो-पहिया, चार पहिया,लोकपरिवहन,सभी अनुमति प्राप्त भारी वाहन) के वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।
2. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मैंदा मिल के पास से सेन्ट्रल स्कूल-1, स्टेट आई0टी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
3. जो वाहन जहाॅगीराबाद से एप.पी नगर की ओर आवागमन करना चाहते है। वह शब्बन चैराहा, जिंसी चैराहा, बोगदा पुल, प्रभात चैराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड आॅफिस होकर आवागमन कर सकेगें।
4. प्रत्यासियों एवं एजेन्ट के नाश्ता/भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ सकेगें।
पुलिस थाने के सामने युवक ने काटा अपना गला: अस्पताल में तोड़ा दम, जानें क्या है पूरा मामला
पार्किग व्यवस्था-
1. आम जनता के वाहन पंजाब नेशनल बैंक की तरफ और कोर्ट तिराहा से वल्लभ भवन मार्ग के दोनों ओर पार्किग कर सकेगें।
2. मतगणना में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन निर्धारित स्थान जैल परिसर में पार्क होगें।
3. पत्रकार/ मीडिया वाहन पार्किग जैल परिसर में अपने निर्धारित स्थान पर पार्क होगें।
4. पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा से एजेन्टों के वाहन होमगार्ड टर्निग तक जा सकेगें। इन वाहनों की पार्किग लाल परेड ग्राउण्ड एवं एमएलए रेस्ट हाउस में होगीं।
5. डीबी माॅल तरफ से आने वाले एजेटों के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ सकेगें। इन वाहनों की पार्किग वल्लभ भवन मार्ग के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर हागी।
6. मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेगे। इन वाहनों की पार्किग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी।
7. जहांगीराबाद तरफ से आने वाले एजेंटों के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेगे। जिनकी पार्किग पुलिस आईटीआई मैदान में की जाएगी।
8. मिण्डोस काॅलोनी की तरफ से आने वाले ऐजेटों के वाहन पीएनबी मुख्य कार्यालय तक आ सकेगें। इन वाहनों की पार्किग रोड के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर हो सकेगी।
वैकल्पिक पार्किग व्यवस्था
आम जनता के वाहन आवश्यता होने पर एमएलए रेस्ट हाउस रोड, लाल परेड ग्राउण्ड के आईटीआई ग्राउण्ड, एमवीएम ग्राउण्ड पार्किग में पार्क कर सकेगें। पुलिस ने सुविधा के लिए नंबर भी जारी किया है जिससे अगर आप किसी भी तरह की परेशानी होने पर उनसे संपर्क कर सकते हैं। दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक