Politics News. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा के मिशन 80 के जवाब में नया नारा बुंलद किया है. कन्नौज में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने लोकसभ्ज्ञा चुनाव 2024 के लिए नया मंत्र दिया है. पत्रकारों से अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को सभी 80 सीटों पर हराना, सपा और गठबंधन का लक्ष्य होगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि आने वाले समय में परिवर्तन होगा, बीजेपी हटेगी. सभी दल साथ आएं, खासकर जो दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थे. गठबंधन 80 हराओ का नारा देगा, जब 80 हारेंगे तभी भाजपा हटेगी और भाजपा के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा.’

इसे भी पढ़ें – UP में अपराध नियंत्रण के दावे जुमला मात्र, जनता आतंक और भय के माहौल में जीने को विवश – अखिलेश यादव

इस मौके पर अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने वाले रैट होल माइनिंट की टीम के 14 सदस्यों को 1-1 लाख रुपये देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि इन साथियों ने अपनी जान की परवाह न कर दूसरों की जान बचाई. सरकार ने सुरंग में फंसे श्रमिकों की मदद की, मगर उसे इन बचाने वालों की भी मदद करनी चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक