राज्य शासन ने नगर निगम सहित कुल 11 निकायों का परिसीमन आदेश जारी कर दिया है. ये परिसीमन 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाएगा. 11 में से छह निकायों का पिछले निकाय चुनाव के बाद सीमा विस्तार हुआ था. अब नगर निगम में भी परिसीमन की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके लिए नगर निगम तहसील प्रशासन की मदद से अभिलेख जुटाने में लगा है.
नवंबर महीने में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू भी कर दी गई है. परिसीमन की कार्रवाई निकाय चुनाव की पहली कड़ी मानी जा रही है. बता दें कि इससे पहले हुए निकाय चुनाव के बाद से लेकर शहर का काफी विस्तार हुआ है. जिसके चलते निकायों की सीमा का विस्तार किया गया था.
60 होगी वार्डों की संख्या
दरअसल अयोध्या नगर निगम में नवंबर 2022 में चुनाव की संभावना को देखते हुए परिसीमन किया जाना है. जिसमें 2017 के चनावों के समय किए गए सीमा विस्तार के बाद अब इनके वार्डों का गठन किया जाना है. जानकारी के मुताबिक अयोध्या नगर निगम में वार्डों की संख्या 60 ही रहेगी. जो नए 41 राजस्व ग्राम जुड़े हैं उन्हें इन्हीं वार्डों में शामिल किया जाएगा.
आवश्यकता अनुसार तय होंगी चीजें
नए वार्डों के गठन की तैयारी चल रही है. किस वार्ड में जुड़ेगा कौन सा क्षेत्र जुड़ेगा ये सब गठित वार्डों की जरुरत के अनुसार देखा जाएगा. पहले ये माना जा रहा था कि वार्डों की संख्या भी बढ़ेगी, लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुई मंत्रिमंडल की हुई बैठक के फैसले के मुताबिक ही आगे की कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें : Water Park में स्लाइडर से फिसला पैर…मौत
5 जिलों में होना है परिसीमन
अयोध्या मंडल के 5 जिलों अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी और अंबेडकरनगर जिले के 11 निकायों में परिसीमन की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर जारी है. जिसमें अयोध्या नगर निगम सहित तीन नगर पालिका और 7 नगर पंचायतें शामिल है. 2017 चुनाव के बाद 6 नगर पंचायतें बनाई गई थी. वहीं एक निगम और तीन नगर पालिकाओं के क्षेत्र की सीमा का विस्तारीकरण किया गया है.
नगरीय क्षेत्र में आ जाएंगे ये राजस्व ग्राम
परिसीमन की प्रक्रिया में सदर तहसील के अब्बूसराय, गद्दोपुर, खोजनपुर, पहाड़गंज, उसरू, पूरे हुसैन खां, जनौरा, सुल्तानपुर बछड़ा, कोरखाना, भीखापुर, नंदापुर, देवकाली, शाहजहांपुर, रानोपाली, आशापुर, तकपुरा, मक्खापुर, हैबतपुर, शाहनेवाजपुर उपरहार, आशिफबाग, पाठकपुर उपरहार, माझा बरेहटा, जियनपुर, माझा आशिफबाग, माझा शाहनेवाजपुर, पलियाशाहबदी, हांसापुर, डाभासेमर, चांदपुर हरवंशपुर, गोपालपुर, मलिकपुर, गंजा, काजीपुर मालिकपुर, धर्मपुर सआदत, कुशमाहा, कुढ़ाकेशवपुर उपरहार, मिजार्पुर शमशुद्दीनपुर, मिजार्पुर माफी और सहनवां राजस्व ग्राम के अलावा सदर तहसील का बनबीरपुर और मऊयदुवंशपुर राजस्व ग्राम शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें