कल पंजाब के कई इलाकों में बिजली गुल रहने की समस्या से लोग परेशान रहेंगे। इसे लेकर सूचना जारी कर दी गई है। पंजाब के फाजिल्का में कल बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यहां 11 KV अबोहर फीडर और 11 kV बस्ती हजूर सिंह फीडर पर आवश्यक रखरखाव के कारण 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
पवार कट के दौरान
थाना सदर, डेड रोड आरा वाला क्षेत्र,मलोट चौक से लेकर मलोट रोड मछली अड्डा एरिया, अबोहर रोड, दाना मंडी, राधा स्वामी कॉलोनी में लंबा बिजली कट रहेगी।

इसके साथ ही अलावा
कैंट रोड, टी.वी. टावर एरिया, बी एस एन एल कॉलोनी, बालाजी कॉलोनी, आर्मी कैंट एरिया, डैड रोड, मलोट चौक अमर कॉलोनी, नेहरू, धानका मोहल्ला, खुड्डियां का पिछला पासा, बत्तियां वाला चौक, नगर, कैलाश नगर, कामरा कॉलोनी, वृद्ध आश्रम रोड, बाधा रोड, सिविल लाइन, बस्ती हजूर सिंह, डी सी ऑफिस, आर्य नगर, फिरोजपुर रोड, बैंक कॉलोनी, ढींगरा कॉलोनी, नई आबादी, टीचर कॉलोनी आदि में 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम