राजधानी में कल से लू का कहर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से आने वाले 3 दिनों तक दिल्ली के कई हिस्सें में गर्म हवाओं का रुख रहेगा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. भीषण गर्मी की सामना लोगो को करना पड़ सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 से 20 अप्रैल हीट वेव चलने के पूरे अनुमान हैं. नियमित अंतराल पर पश्चिमी विक्षोभ के नहीं आने के चलते इस बार दिल्ली के लोगों को सामान्य से ज्यादा गर्मियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सें पहले से ही तप रहे है. धूप तेज होते जा रही है तापमान भी बढ़ा है जिसके कारण दिन के समय लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा.

रहेगा तेज गर्म हवाओ का रुख

दिल्ली के मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार के दिन अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. जबकि, सोमवार से झुलसाने वाली लू की शुरुआत होगी. मंगलवार और बुधवार को हवा की गति तेज रहने की संभावना है. इससे गर्म हवा के थपेड़ों का असर भी ज्यादा होगा.

IMD मुताबिक राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस समय का सामान्य तापमान है. यहां पर आर्द्रता का स्तर 70 से 21 फीसदी तक रहा.

"उत्तर भारत में भीषण गर्मी, बंगाल की खाड़ी में असनी तूफान, जानें मौसम का हाल"

लू से अपना बचाव करें


भीषण गर्मी से अपने आपको बचाने के लिए जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें, पूरा शरीर ढककर निकलें, पेय पदार्थ लेते रहे, सीधे धूप के संपर्क में आने से बचे.

इसे भी देखे – लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को खुलेगा शेयर बाजार, रुपये और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर रहेगी नजर, जानिए क्या रहेगी स्थिति…