Bihar Weather: बिहार में इन दिनों मौसम का बिगड़ता हुआ रूप देखने को मिल रहा है. यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. आने वाले 19 अप्रैल तक मौसम का यही मिजाज बने रहने की संभावना है. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 अप्रैल तक मौसम का विकराल रूप देखने को मिल सकता है.
येलो अलर्ट जारी
फिलहाल, आज राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. लेकिन 23 जिलों में मध्यम से तेज बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. ठनका गिरने की प्रबल संभावना को देखते हुए आईएमडी ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार में अलर्ट जारी
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार एक्टिव मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय रहने से राज्य के ऊपरी वायुमंडल में आद्रता में बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण वज्रपात और 10 से 50 मिमी बारिश हो सकती है. 19 अप्रैल तक बिहार के पूर्व भाग के एक या दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. इस अवधि के दौरान कई जगहों पर मेघगर्जन, वज्रपात और सतही हवा की गति झोंको के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे रहने की भी संभावना है.
आसमानी आफत का डर
आज यानी 16 अप्रैल को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया , कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, पटना, जहानाबाद, और नालंदा में झोंको के साथ हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. इस दौरान मध्यम से तेज बारिश और वज्रपात यानी बिजली गिरने की संभावना है. इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेष 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में कोई अलर्ट जारी नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें