Bihar News: बिहार के लोग सावधान हो जाए. पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, लेकिन आज और कल मौसम का विकराल रूप देखने को मिलने की संभावना है. 17 और 18 अप्रैल को पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. साथ ही हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी.
ऑरेंज अलर्ट जारी
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के लोगों को सचेत करते हुए बताया कि आज राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान ठनका गिरने की भी प्रबल आशंका है. मौसम के इस खतरनाक रूप को देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी एक्टिव मोड में है. कंट्रोल रूम से पूरे बिहार की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
यहां होगी बारिश
वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार आज पूरे बिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है, लेकिन अररिया और किशनगंज में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान इन 12 जिलों में हवा की गति झोंको के साथ हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है.
येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा मेघगर्जन, वज्रपात की अधिक संभावना है. इसीलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजधानी पटना सहित शेष 26 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी. मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी. इसीलिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें