Bihar Weather: बिहार पर एक बार फिर आसमानी आफत मंडरा रही है. मॉनसून अब रौद्र रूप के चुका है. अगले कुछ दिन बिहारवासियों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 5 अगस्त तक राज्यभर में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं. उत्तर बिहार में नदियां बेकाबू हो सकती है. 

यहां होगी भारी बारिश 

वहीं, गया, नवादा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और बांका जैसे जिलों में भी भारी बारिश के संकेत मिल रहें हैं. बिजली गिरने, जलजमाव और बाढ़ की आशंका ने लोगों की नींद उड़ा दी है, ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और आम लोगों को भी पूरी सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी गई है. हालांकि सूखा की दहलीज पर खड़े कुछ जिलों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है.

इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

आज यानी 31 जुलाई को भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में अति भारी बारिश, जबकि पटना, गया, पश्चिम चंपारण, सारण सहित दक्षिण मध्य और उत्तर पश्चिम भाग के 13 जिलों के कई जगहों में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. शेष 19 जिलों के कुछ जगहों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

इस दिन तक होती रहेगी मूसलाधार बारिश

फिलहाल, पूर्वानुमान के अनुसार मध्य भारत में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से दक्षिण-पश्चिमी मानसून और ताकतवर हो गया है. इस वजह से अभी बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 01 और 02 अगस्त को पूरे बिहार में भारी बारिश होने वाली है. इसके बाद 03 से 05 अगस्त के दौरान उत्तर बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. इसीलिए अगले 5 दिन बिहार वासियों के लिए खतरे का दिन साबित हो सकता है. 

ये भी पढ़े- Bihar Morning News: जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक, राजद कार्यालय में होगी बैठक, बीजेपी कार्यालय में होगा प्रवक्ताओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…