पुरुषोत्तम पत्र, गरियाबंद। बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के शैडो विधायक और पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी के साथ क्षेत्र से गए भाजपा पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ राजधानी पहुंच रुके हुए विभिन्न विकास कार्यों में गति लाने सीएम विष्णुदेव साय के समक्ष मांग पत्र सौंपा. मांझी ने देवभोग बेलाट नाला पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण के लिए बजट में शामिल मद की त्रुटि सुधार के अलावा शोभा क्षेत्र के बाघ नाला, सोदूर नाला, जरीहीडीह नाला और क्षेत्र की सड़क निर्माण की मांग रखी. इसके अलावा सिविल अस्पताल घोषित देवभोग अस्पताल को तय सेट अप में संचालन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने, देवभोग को नगर पंचायत बनाने की मांग को शासनके समक्ष दोहराया है.
बंद पड़े फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापना में हुए गड़बड़ी की होगी उच्च स्तरीय जांच
गोवर्धन मांझी ने उपमुख्यमंत्री एवं पीएचई मंत्री अरुण साहू के समक्ष भी मांग पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने देवभोग ब्लॉक में स्थापित किए गए 40 फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापना में की गई गड़बड़ी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है. साथ ही क्षेत्र भर के सभी पेयजल स्रोत की जांच करने की भी मांग मंत्री के समक्ष रखी, मांझी ने देवभोग पीएचई उपखंड कार्यालय में पेयजल जांच के लिए स्थापित प्रयोगशाला के विधिवत संचालन के लिए पर्याप्त सुविधा की भी मांग मंत्री के समक्ष की. मंत्री शाव ने मांगों पर जल्द अमल करने का भरोसा दिलाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक