शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद प्रदेश के कानून व्यवस्था में कई नवाचार होंगे. डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए कई अहम दिशा निर्देश दिए हैं.

मंत्रिमंडल पर सस्पेंस बरकरार: भोपाल से दिल्ली तक बैठकों और मंथन का दौर जारी, वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर लौटे CM मोहन

नई सरकार बनने के बाद अब प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में भोपाल इंदौर के बाद अब ग्वालियर और जबलपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की तैयारी है. जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

CM के आदेश के बाद एक्शन में प्रशासन, लाउडस्पीकर का डेसिबल मापने के लिए पुलिस खरीदेगी साउंड मीटर

कमिश्नर सिस्टम में पुलिस की ताकत बढ़ जाती है. ग्वालियर और जबलपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव ने कानून व्यवस्था की समीक्षा में दिशा निर्देश दिए थे. नवाचार के तहत प्रदेश की राजधानी भोपाल में रक्षा विश्विद्यालय का भी निर्माण होगा.

जबलपुर और ग्वालियर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर कांग्रेस ने कहा कि हम सब नए फैसलों का स्वागत करते हैं. कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि क्या कमिश्नर प्रणाली से क्राइम कंट्रोल होगा. जपा की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ बनी है कड़े फैसले लेने चाहिए. रोजगार की दिशा में कदम उठाना चाहिए. मध्य प्रदेश का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई है. भ्रष्टाचार हर विभाग में हावी है. महंगाई को लेकर काम करना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus