पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के फिर से गठबंधन की खबरों पर फिलहाल विराम लग गया है. चंडीगढ़ में गुरुवार को अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका गठबंधन जब बहुजन समाज पार्टी के साथ है तो बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता.

उन्होंने कहा कि हमारी मीटिंग आप सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ थी. वहीं बीजेपी के पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी ने भी गठजोड़ की संभावना को खारिज कर दिया.

वहीं गठबंधन की हलचल को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दोनों पार्टियां कुर्सी पाने के लिए जोड़तोड़ करने में लगी हुई है.

अभी बीजेपी-अकाली के गठबंधन की संभावना नहीं


बीजेपी नेता विजय रुपाणी के अलावा वरिष्ठ नेता तरुण चुग, मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अकाली दल के साथ गठबंधन की संभावना को नकारते हुए कहा कि उनकी पार्टी अभी 13 लोकसभा और 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सिरसा ने कहा कि बीजेपी गठबंधन करने बजाय सीधे लोगों तक पहुंचेगी. लेकिन अभी फिलहाल अकाली दल से गठबंधन की संभावना नहीं है. आपको बता दें कि दोनों पार्टियों ने अपने गठबंधन के दरवाजे बंद नहीं किए है. दोनों पार्टियां अपने को मजबूत करने में फोकस कर रही है.

सीएम मान ने साधा निशाना


सीएम भगवंत मान ने गठबंधन की खबरों के बीच बीजेपी-अकाली दल पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो लोगों द्वारा नकारे जा चुके नेता उनके खिलाफ नया गठबंधन बना रहे हैं, ऐसे गठजोड़ से वो सूबे की सत्ता हथियाना चाहते है. उन्होंने कहा कि वो इन नेताओं की सोच के विपरीत लोगों की भलाई के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

Shiromani Akali Dal and BJP