योगी आदित्यनाथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम रहेंगे और 27 का चुनाव भी उन्हीं की अगुवाई में लड़ा जाएगा. य़ूपी की सियासत से एक और बड़ी खबर ये भी आई कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बयानबाजी से केंद्रीय नेतृत्व खुश नहीं है. ऐसे में आज उन्हें पार्टी फोरम में ही बोलने का निर्देश दिया गया है.

अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम को कहा ‘दिल्ली वालों का Wi-Fi पासवर्ड’, पलटवार में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘सपा को बचाने पर ध्यान दें’

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में यूपी के नेताओं को एक साथ बिठाकर साफ कर दिया गया है कि सबको एक साथ चलना होगा. ‘टकराव’ वाले बयान नहीं आने चाहिए. सब मिलकर काम करेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक के कामकाज पर भी केंद्रीय नेतृत्व मंथन कर रहा है.

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- वे गुब्बारे की तरह फूल गए हैं…

सूत्रों के मुताबिक दोनों डिप्टी सीएम को लेकर आगे चलकर फैसला हो सकता है. आपको बताते चलें कि शुक्रवार को जयपुर में भूपेन्द्र चौधरी ने साफ कर दिया था, कि यूपी में चेहरा बदलने की कोई गुंजाइश ही नहीं है.

CM योगी ने बीएल संतोष से की मुलाकात, इस विषय पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि सरकार और संगठन के बीच चल रही खींचतान उस वक्त खुलकर सामने आई. जब 15 जुलाई को कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के अलग-अलग सुर थे. सीएम योगी ने आगे सबको एक साथ चलने को कहा तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार से बड़ा संगठन है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m