सत्या राजपूत, रायपुर. राजधानी रायपुर के कई इलाकों में कल सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 1 में गंगानगर, गोवर्धन नगर स्थित 32 लाख लीटर क्षमता वाले पानी टंकी का पुराना वॉल्व खराब हो गया है. इसके चलते जल आपूर्ति बाधित रहेगी.
पुराने खराब वाल्व को निकालकर नया वाल्व लगाने का कार्य प्रगति पर है. इसके कारण पेयजल आपूर्ति 14 जुलाई को संध्याकालीन पेयजल आपूर्ति गंगानगर, गोवर्धन नगर से बाधित रही. 15 जुलाई 2025 को भी सुबह नियमित जलापूर्ति बाधित रहेगी. नया वाल्व लगाने के कार्य के होने के पश्चात पेयजल आपूर्ति गंगानगर गोवर्धन नगर जलागार से फिर बहाल होगी.

इन इलाकों में बाधित रहेगी जल आपूर्ति
नया वाल्व लगाए जाने के कार्य के चलते गंगानगर, गोवर्धन नगर जलागार से संबंधित रहवासी क्षेत्र गोंदवारा बस्ती वार्ड क्रं. 3, गोवर्धन नगर, सरदार टिम्बर मार्केट क्षेत्र, न्यू गोंदवारा, बिहारी मोहल्ला, न्यू आनंद नगर, रामेश्वर नगर, केबिन पारा में मंगलवार को सुबह जल आपूर्ति बाधित रहेगी. नया वाल्व लगाने के कार्य के उपरांत नियमित पेयजल आपूर्ति सामान्य रूप से फिर बहाल होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें