पंजाब के अबोहर इलाके में भी बिजली कट लगने की सूचना है। इसी तरह मोगा जिला में भी कल बिजली कट लगने की सूचना है.
बताया जा रहा है कि 220 केवी सब स्टेशन अबोहर में 11 केवी बस बार की सांभ संभाल व मुरम्मत करने के लिये 11 केवी बस स्टैंड रोड फीडर , 11 केवी सीतो रोड फीडर, 11 केवी टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति 7 जून 25 को प्रात 8 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
बिजली आपूर्ति ठप्प रहने के कारण तहसील कॉम्प्लेक्स, बसंत नगर, एकता कॉलोनी, गुरुदियाल नगर, मॉडल टाउन, धर्मनगरी, साहित्य सदन रोड, सिविल अस्पताल रोड, पुराना वाटर वर्क्स, सरकूलर रोड, गली नंबर 13, 14, 15, 15ए, 15बी, गौशाला रोड, जैन नगर, शौली धर्मशाला रोड, आनंद नगरी, बस स्टैंड, बस स्टैंड से पिछले वाला क्षेत्र, तनेजा कॉलोनी, मलोट रोड आदि की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली बंद का समय जरूरत के मुताबिक बढाया व घटाया जा सकता है।
इसी तरह मोगा जिला में भी कल बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 220 के.वी सब स्टेशन सिंघांवाला से चलने वाले 11 के.वी वेदांत नगर, 11 के.वी बीड़ ग्रामीण, 11 केवी घल डरोली ग्रामीण, 11 के.वी साफूवाला ग्रामीण फीडर 7 जून को आवश्यक कार्य के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे, जिसके कारण मोगा शहर के राजिंद्र स्टेट, न्यू गीता कॉलोनी, बुक्कनवाला रोड, घल कलां, साफूवाला गांव के खेतों की सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी सब डिवीजनल अधिकारी डगरू इंजीनियर मेवा सिंह एस.डी.ओ ने दी है तथा पावरकट के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की गई है।
- CG News : बदहाल सड़कों को लेकर निगम के नेता प्रतिपक्ष और युकां ने नेशनल हाइवे पर किया प्रदर्शन, मरम्मत कराने की मांग
- मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला ; 2 जवान शहीद, 5 घायल
- सिनेमाघरों के बाद Mahavatar Narsimha ने ओटीटी पर बनाया ये रिकॉर्ड, रचा इतिहास …
- हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को बेरहमी से पीटा, बेल्ट और पाइप से की पिटाई, पीठ पर उभरे चोट के निशान
- भुवनेश्वर-कटक ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत: त्रिसूलिया में 36 महीनों में बनेगा नया पुल