सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजधानी वासियों को आज से छह दिन तक पानी की दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा. नगर निगम द्वारा सप्लाई पेय जल को एक टाइम के लिए बाधित किया जाएगा. मोटर पंप बदलने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. एक मोटर पंप बदलने में 5 से 6 दिन का समय लग सकता है. एक के बाद एक पाँच मोटर पंप बदले जाएंगे और एक नई मोटर लगाई जाएगी.
उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि जो 275 हॉर्सपावर के पांच मोटर लगे हुए हैं और ख़राब होने की स्थिति में बहुत पुरानी है. इसलिए अमृत मिशन के तहत पांच मोटर की जगह 6 मोटर 475 हॉर्सपावर की नई मोटर लगाई जाएगी. जिससे शहर में हो रही पानी की दिक़्क़त दूर हो जाएगी. फ़िलहाल अभी हमारे पास पानी का इनकमिंग कम है और आउटगोइंग की मांग ज़्यादा है. मोटर का पावर कम होने से टंकी पूरी नहीं भर पा रही है. अब ज़्यादा पावर की मोटर लगने से टंकी फुल भरने लगेगी. काम के दौरान मतलब ये नहीं है कि पानी बिलकुल भी शहरवासियों को नहीं मिलेगा सिर्फ़ एक टाइम का पानी बाधित होगा. ज़्यादा पानी की समस्या नहीं होगी. लेकिन पानी की समस्या थोड़ी बनी रहेगी. इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. जहां पानी की समस्या हो रही है वो निगम के द्वारा जारी नंबर पर कॉल कर सूचित करें ताकि वहां समय रहते उचित व्यवस्था की जा सके.
बता दें कि एक मोटर को बदलने में लगभग 6 दिन का समय लग रहा है 6 मोटर लगाने में 36 दिन का समय माना जा सकता है. चाहे निगम एक साथ लगातार सभी मोटर को बदले. या फिर कुछ दिन रुक कर काम करे. लेकिन लगभग एक महीने की दिक्कत जनता को पानी को लेकर होना तय है.