Bihar Weather: बिहार में आज यानी 28 दिसंबर को 13 जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी की है. तापमान में ज़्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बादलों के कारण दिन में ठंडक और रात में गर्मी बढ़ सकती है. अगले 48 घंटों तक दक्षिण बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. बिहार में इस साल ठंड का मौसम थोड़ा अलग है. साल खत्म होने वाला है, लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. दिन में तेज धूप खिल रही है. कड़ाके की ठंड कब पड़ेगी, यह अभी तक साफ नहीं है.
1 जनवरी से गिरेगा पारा
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 3 दिन यानी 31 दिसंबर तक तापमान में बदलाव का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन उसके बाद के 2 दिन में पारा गिर सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार 1 जनवरी 2025 से तापमान में गिरावट होने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: चिराग के करीबी नेता के घर ED की रेड, 3 ठिकानों पर चली छापेमारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें