रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का चुनावी प्रचार चरम पर है. वहीं NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की टीम इस बार के चुनाव में जनता की राय जानने शहरों में पहुंच रही है. आज बिलासपुर के ओल्ड रिवर व्यू में शाम 5 बजे से न्यूज 24 का खास कार्यक्रम ‘गदर आवाज छत्तीसगढ़ के’ रखा गया है, जिसमें शहर के प्रमुख मुद्दों पर बात होगी. साथ ही लोगों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा. इस कार्यक्रम में शहरवासी भी अपनी बात रख सकते हैं.
कार्यक्रम में सलाहकार संपादक संदीप अखिल के साथ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी, भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक, कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव, आप प्रत्याशी खगेश चंद्राकर, आप प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला समेत शहर के लोग मौजूद रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें