Bihar News: इन दिनों मौसम का डबल रूप देखने को मिल रहा है. दिनभर उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है, वहीं रात में इंद्र भगवान मेहरबान होकर राहत भरी बारिश करवा रहे हैं. 13 मई को भी यही देखने को मिला. सुबह से ही तेज धूप और उमस भरा मौसम लोगों को पसीने से तर बतर कर रहा था. रात होते ही सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिलों में हल्की बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली चमकने की घटना रिकॉर्ड की गई.
मूसलधार बारिश की संभावना
अब अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से 19 मई तक विशेषकर 15 और 16 मई को पूरे बिहार में मूसलधार बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी.
तेज हवा चलने की संभावना
आज यानी 14 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है.
येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा सिवान, सारण, पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, वैशाली, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल में हॉट डे के साथ उमस भरी गर्मी बनी रहेगी. सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 38°C से 40°C के बीच रहने की संभावना है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें