शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (mp assembly election) को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन चुनाव में सीनियर IPS अफसरों की कमी होने वाली है. क्योंकि 2023 के अंत तक 16 सीनियर आईपीएस अफसर रिटायर्ड होंगे. एमपी में वर्तमान में 38 एडीजी में से 17 अफसर डेपुटेशन पर है.

MP में पुलिसकर्मियों के पदोन्नति के लिए कमेटी गठित: ADG वीके महेश्वरी सहित दो अफसरों को बनाया सदस्य, ASI, SI से इंस्पेक्टर के पदों में मिलेगा एडहॉक प्रमोशन

2023 के अंत तक 15 स्पेशल डीजी और एक एडीजी रिटायर्ड होंगे. पुलिस मुख्यालय की कई ब्रांच सीनियर आईपीएस अफसरों की कमी के चलते खाली रहेंगी. एडीजी और स्पेशल डीजी पर प्रमोशन होने वाले अफसरों की संख्या कम है. यदि इनके जगह पर दूसरे अफसरों की पोस्टिंग नहीं की गई है, तो चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में कमी देखने को मिल सकती है.

Live Reporting in Court: MP के CM, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि केस, कोर्ट में बयान दर्ज कराते वक्त क्या-क्या बोले विवेक तन्खा ?

रिटायर होने वाले अफसरों में बलबीर सिंह, तिलक सिंह, मुकेश कुमार जैन, अनीता मालवीय, सुशोभन बनर्जी, एसडब्ल्यू नकवी, डी श्रीनिवासन राव और जी जनार्दन शामिल हैं. जो साल के अंत तक सेवानिवृत्त होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus