Bihar Weather: बिहार के लोग सावधान हो जाएं. कल से लेकर अगले 4 दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आएगा. कई जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बिहार के अधिकांश जिलों में वर्षा वाली स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम के इस बिगड़े हुए रूप को देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

चेतावनी जारी

एक्टिव मौसमी सिस्टमों और प्रदेश में पूर्वी हवा का बहाव होने से आद्रता में वृद्धि हुई है. इस वजह से 07-11 अप्रैल के दौरान बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाली है. इस कारण बिहार में हल्की से मध्यम वर्षा की प्रबल संभावना है. इस अवधि के दौरान उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार के अधिकांश जिलों में वर्षा 10-30 मी.मी. के साथ मेघगर्जन, वज्रपात एवं सतही हवा की गति झोंको के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे रहने की भी संभावना है. इस दौरान किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है.

यहां होगी बारिश 

07 अप्रैल को सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. 08 अप्रैल को किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी एवं दरभंगा जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि और तेज हवा (40-50) किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही राज्य के शेष जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. 09 अप्रैल को उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है.

आज का मौसम

बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 06 अप्रैल को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इस दौरान, अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 से 40°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

डेहरी रहा सबसे गर्म 

05 अप्रैल को बिहार का डेहरी सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 39.8°C दर्ज किया गया. इसके अलावा गया और गोपालगंज का 39.5°C, पटना का 39°C, औरंगाबाद का 38.8°C, मोतिहारी, भागलपुर, बांका का 38.6°C और शेखपुरा का 38.5°C दर्ज किया गया. अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 35°C से 40°C के बीच दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज राजद की होगी प्रेसवार्ता, पटना के महावीर मंदिर से रामनवमी जुलूस का होगा शुभारंभ, विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सहित कई सदस्य करेंगे राज्यपाल से मुलाकात…