
Bihar Weather: बिहार में मौसम का रूप पूरी तरह से बदल चुका है. आसमान में काले बादलों ने अपना ठिकाना बना लिया है और बीच-बीच में गरज कर लोगों को डरा रहे हैं. गुरुवार को कई जिलों में बारिश भी दर्ज की गई. मौसम के लिहाज से आज और कल का दिन बेहद खास है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज पटना सहित बिहार के 33 जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसमें 7 जिलों में ओलावृष्टि भी होने की प्रबल संभावना है. इस खतरे को देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम का बिगड़ा मिजाज
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ अब निचले और मध्य क्षोभ मंडलीय स्तरों में एक गर्त के रूप में देखा जा रहा है. इसके अलावा भी 2 अन्य मौसमी सिस्टम एक्टिव है. इन सभी के संयुक्त प्रभाव से आज, कल और परसों मौसम का बिगड़ा हुआ रूप देखने को मिलने वाला है.
बारिश होने की संभावना
आज यानी 21 मार्च को बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, गया, जमुई और बांका जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा भी चलेगी जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी.
ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके साथ ही भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों के में मेघगर्जन ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. इसीलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दिन का तापमान 30°C से 32°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. 22 और 23 मार्च को मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें