राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आक्सीजन की कमी से मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भयावह मौत की खबरों के बीच एक राहत भरी खबर है। शिवराज सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए राज्य के 37 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने सभी आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य 1 महीने से 3 महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इससे भविष्य की दिक्कतें समाप्त होंगी।
आपको बता दें मध्यप्रदेश में प्रतिदिन ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हो रही हैं। ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। वहीं शिवराज सरकार ने फौरी जरुरतों को देखते हुए कई राज्यों से ऑक्सीजन मंगवाया है। जिसकी खेप राज्य में पहुंचनी शुरु हो गई है।