रायपुर। गायों की मौत मामले को लेकर कांग्रेस ने सीएम हाउस में मवेशी छोड़ने का ऐलान किया है। आज कांग्रेसी मवेशी पकड़कर सीएम हाउस पहुंचने के तैयारी में है। लेकिन उससे पहले पुलिस और निगम प्रशासन ने ऐसी तैयारी की है कि कांग्रेसियों को मवेशी शहर के भीतर मिले ही ना और उनका आंदोलन विफल हो जाए।

कांग्रेसियों की योजना को फेल करने निगम प्रशासन ने अपने कर्मचारियों की आज सुबह 4 बजे से ड्यूटी लगा दी है। निगमकर्मी अपने तीन वाहनों के साथ राजधानी में घूम-घूमकर मवेशी पकड़ रहे हैं। लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में निगमकर्मियों ने बताया कि आज कांग्रेसियों का प्रदर्शन लिहाजा वे सुबह 4 बजे सड़क बैठे रहने और घूमने वाले मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस ले जा रहे हैं।

वहीं पुलिस ने भी सीएम हाउस जाने वाली सभी मार्गों में बेरीकेट्स लगा दिए। इसके साथ ही जिला प्रशासन सीएम हाउस के आस-पास धारा 144 लागू कर दिया है।