सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में उप चुनाव खत्म होते ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा है। नए चेहरे कौन होंगे इसे लेकर दो नाम सामने आ रहे हैं। बीजेपी से कांग्रेस में आए विधायक रामनिवास रावत और कमलेश शाह को मंत्री बनाया जा सकता है। दरअसल मोहन कैबिनेट में वर्तमान में 4 पद खाली हैं। सूत्रों के मुताबिक अमरवाड़ा चुनाव परिणाम के बाद मंत्री मंडल विस्तार होगा। बता दें कि 12 जुलाई को अमरवाड़ा चुनाव का परिणाम आएगा। 

Mohan Cabinet Decisions: शहीद होने पर पत्नी के अलावा माता-पिता को 50 प्रतिशत राशि, एग्रीकल्चर से पास हुए युवाओं को मिलेगा रोजगार, मोहन कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

कौन है राम निवास रावत

रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से 6 बार के विधायक है। वे 2013 के विधानसभा चुनाव की उस लहर में भी चुनाव जीतने में सफल हो गए, जब भाजपा 230 में से 163 पर चुनाव जीती थी। कांग्रेस के 66 विधायकों में एक रामनिवास रावत भी थे। तेज तर्रार और बुलंद आवाज वाले रामनिवास रावत कांग्रेस के नेताओं में शुमार थे, जो विधानसभा सहित अन्य मंचों पर पार्टी की बात को दमदारी से रखते थे।

रामनिवास रावत को मध्य प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माना जाता है। जब पूरे देश में आरक्षण का मुद्दा गरमाया है। ऐसे में रामनिवास रावत ग्वालियर चंबल में भाजपा को मजबूती देने का काम करेंगे। रामनिवास रावत मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष भी रहे हैं। 64 वर्षीय रामनिवास रावत श्योपुर जिले के सुनवई गांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी उमा रावत हैं, उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। वे काफी पढ़े लिखे नेता हैं, वकालत भी उनका पेशा है। उन्होंने शिक्षा में बी.एस-सी., एम.ए., एल-एल.बी. पूर्ण की है।

लल्लूराम की खबर का असर; मंत्रियों के इनकम टैक्स भरे जाने वाले अधिनियम को किया समाप्त, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

कौन है कमलेश शाह

कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट खाली हुई। लोकसभा चुनाव के बीच कमलेश शाह भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष ने 29 मार्च को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी। कमेलश शाह अमरवाड़ा से दो बार विधायक है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m