
Hat trick and Century in IPL history: आईपीएल के इतिहास में तीन ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है. ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हैट्रिक ली और शतक भी लगाया.
Hat trick and Century in IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 यानी 17 साल पहले खेला गया था. इस लीग ने बहुत तेजी से लोकप्रियता हासिल की और इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है. इस बार 18वां सीजन होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होगी. इस सीजन कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी. हम आपके लिए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में शतक जमाने के साथ ही गेंद से हैट्रिक लेने का कमाल भी किया है.
दरअसल, आईपीएल में हर बल्लेबाज का सपना होता है कि वह शतक लगाए, वहीं हर गेंदबाज की ख्वाहिश होती है कि वह हैट्रिक ले, लेकिन इस लीग के इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. ये तीन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सुनील नरेन, रोहित शर्मा और शेन वॉटसन हैं, जिन्होंने हैट्रिक ली और शतक भी ठोका.
- सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
शतक- बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में शानदार शतक जड़ा था. उनके बल्ले से 56 गेंदों पर 109 रन निकले थे. नरेन ने उस पारी में 13 चौके और 6 छक्के जमाए थे.
हैट्रिक- अगर हैट्रिक की बात करें तो सुनील नरेन ने साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफअपनी पहली और एकमात्र हैट्रिक ली थी.
- शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स)
शतक- ऑस्ट्रेलिया से आने वाले इस धाकड़ ऑलराउंडर इस लीग में 4 शतक जमा चुके हैं. उन्होंने ये शतक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले गए मैचों में बनाए थे.
हैट्रिक- दाएं हाथ के मीडियम पेसर वॉटसन ने 2014 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली थी, उन्होंने दो ओवर में सिर्फ 13 रन देकर यह उपलब्धि हासिल की थी.
- रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स)
शतक- मुंबई इंडियंस को 5 खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने इस लीग में अब तक 2 शतक जमाए हैं. पहला शतक साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था, फिर 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरी सेंचुरी ठोकी थी.
हैट्रिक- बहुत कम लोग जानते हैं कि रोहित शर्मा ने इस लीग में हैट्रिक ली है. उन्होंने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कमाल किया था. रोहित ने उस मैच में 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें