Asia Cup 2022: 27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है. एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर देखी जा सकती है. हालांकि भारत के 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के लिए खतरा हैं, जिनका सामना करना पाकिस्तान के टीम के लिए आसान नहीं होगा.

बता दें कि, किंग कोहली लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में वे सीधा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. विराट पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 करियर का 100 वां मैच खेलेंगे. विराट कोहली के रिकार्ड की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से रनों की बारिश हुई है. विराट पाकिस्तान के लिए हमेशा से परेशानी का सबब बने हैं. कोहली ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में पांच मैचों में 76.50 की औसत से 153 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या वो खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में जब पूरी भारतीय पवेलियन लौट चुकी थी, तब पांड्या ने शानदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. इतना ही पांड्या अपनी गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ा कर सकते हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम में धाकड़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है. भुवनेश्वर कुमार के पास टी20 क्रिकेट का लंबा अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. नई गेंद से भुवनेश्वर कुमार सबसे खतरनाक साबित होते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 4 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.21 की इकॉनमी से 5 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में भुवनेश्वर की गेंदबाजी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के परेशानी का सबब बन सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक