घर में नकारात्मक ऊर्जा और तनाव का असर न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है, बल्कि पारिवारिक रिश्तों और तरक्की पर भी होता है. वास्तु और अध्यात्म दोनों यह मानते हैं कि कुछ विशेष मूर्तियाँ घर में रखने से शांति, ऊर्जा और शुभता का संचार होता है. ये मूर्तियाँ न केवल धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी हैं, बल्कि उनका मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी गहरा होता है. यहां हम बता रहे हैं पांच ऐसी पवित्र मूर्तियों के बारे में जिनकी उपस्थिति आपके घर को एक सकारात्मक तीर्थ जैसा बना सकती है.

गौतम बुद्ध की ध्यान मुद्रा में मूर्ति
बुद्ध ध्यान की अवस्था में कमल पर विराजमान है. इससे मानसिक शांति, एकाग्रता, घर में तनाव कम होता है. इसे ड्राइंग रूम या स्टडी एरिया में पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए.
शिवलिंग की छोटी प्रतिमा
क्रिस्टल या पारद शिवलिंग हो सकती है. आध्यात्मिक ऊर्जा, रोग-निवारण और पारिवारिक एकता मैं बहुत लाभ मिलता है इसे पूजा घर या घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में स्थान देना चाहिए.
सफेद हाथी पर लक्ष्मी माता की मूर्ति
लक्ष्मीजी हाथी पर कमल लिए हुए मुद्रा में. इससे लाभ होगा घर में शांति, वैभव और कल्याण की वृद्धि. इसे पूजाघर या तिजोरी के पास स्थान करें.
नटराज (तांडव करते शिव) की मूर्ति
शिव नटराज की ब्रॉन्ज मूर्ति से लाभ होता है. नकारात्मक ऊर्जा का नाश, कला और क्रिएटिविटी में वृद्धि. इसे ड्राइंग रूम या प्रवेश द्वार के पास लगाना चाहिए.
सरस्वती माता की वीणा वाली प्रतिमा
सरस्वती माता वीणा बजाते हुए कमल पर बैठी मूर्ति. माता के आशीर्वाद से ज्ञान, संगीत, शिक्षा और शांति का वातावरण का लाभ मिलता है. बच्चों के अध्ययन कक्ष या घर के उत्तर दिशा में स्थान दे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक