कुंदन कुमार, पटना. बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. इसमें बीजेपी कोटे से 7 विधायकों को जगह मिलेगी. बीजेपी ने नए मंत्रियों का लिस्ट भी जारी कर दिया है, जिसमें दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, बिहार शरीफ के विधायक सुनील कुमार, दरभंगा से विधायक जीवेश कुमार मिश्रा, साहिबगंज विधायक राजू कुमार सिंह, सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोतीलाल प्रसाद को मंत्री बनाया जाएगा, वहीं, अररिया के सिकटी से विधायक विजय कुमार मंडल भी नए मंत्री बनेंगे. शाम 4 बजे ये सभी राजभवन में मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे

राजभवन से नहीं मिली कोई सूचना- मोतीलाल

रीगा से विधायक मोतीलाल ने कहा कि, उन्हें अधिकृत रूप से इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि वह मंत्री बनने जा रहे हैं. राज भवन से इस संबंध में उनके पास कोई अधिसूचना नहीं है. पार्टी की ओर से फोन आया है और बताया गया है कि मंत्री बनाया जा रहा है. जो भी दायित्व मिलेगा जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे.

बीजेपी विधायक राजू सिंह ने कही ये बात

वहीं, साहेबगंज से भाजपा विधायक राजू सिंह ने कहा कि, पार्टी जो भी दायित्व देगी, उसे निर्वहन करेंगे. आज उन्हें पार्टी की ओर से फोन आया है और मंत्रिमंडल में शामिल करने की जानकारी दी गई है. पार्टी दफ्तर में 2 बजे उन्हें बुलाया गया था. इसलिए वह पार्टी दफ्तर में आए हुए हैं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उस पर पूरी तरीके से खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

कृष्णा कुमार मंटू ने कही ये बात

विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि, पार्टी दफ्तर में बैठक के लिए बुलाया गया है, तो वह बैठक में शामिल होने आए हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाएंगे. वहीं, अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि, उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है. इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पार्टी दफ्तर में उन्हें बुलाया गया है, तो वह पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से मिलने आए हुए हैं. जो भी जिम्मेदारी मिलेगी निभाएंगे क्योंकि वह पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता हैं.

वहीं, बिहार शरीफ से विधायक सुनील सिंह ने मंत्री बनाए जाने पर कहा कि, पांच बार से चुनाव जीते हैं. पार्टी जो दायित्व देगी पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘दो लाइन का त्यागपत्र भी लिखना नहीं आता’, दिलीप जायसवाल के इस्तीफा पत्र पर राजद का तंज, बिहार तक नहीं लिख पाए BJP के प्रदेश अध्यक्ष