Bihar News: गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के 9 अफसरों को राष्ट्रपति पदक मिलेगा. विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए दिए जा रहे इन पदकों के लिए जिन पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है उनमें एडीजी, डीएसपी, कमांडेंट, एसपी, सब इंस्पेक्टर और एएसआइ शामिल हैं. अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम, आइपीएस संजय कुमार और आइपीएस मनोज कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
इन पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा पदक
अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम और डीएसपी अनिल कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. जबकि कमांडेंट हरि मोहन शुक्ला, एसपी संजय कुमार और मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश, सब-इंस्पेक्टर संजीत कुमार, सब-इंस्पेक्टर शशिकांत और एएसआइ अमितेश कुमार उपाध्याय को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जा रहा है.
विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए मेडल
बता दें कि पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए यह पदक दिया जाता है. अपराध पर लगाम लगाने या अपराधियों की गिरफ्तारी आदि से जुड़ी उपलब्धियों को लेकर पुलिसकर्मियों को ये मेडल दिया जाता है.सेवा में विशेष प्रतिष्ठित रिकॉर्ड के लिए पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) दिया जाता है. अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम और डीएसपी अनिल कुमार को यह मेडल इसबार मिलेगा. जबकि सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के साथ सेवा देने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलता है. बिहार के 7 पुलिसकर्मियों को यह मेडल मिलेगा.
ये भी पढ़ें- नाबालिग ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, पुलिस ने महज 8 घंटे में किया खुलासा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें