नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकारों की किसानों की कर्जमाफी पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने लाखों किसानों की कर्जमाफी की बात कहकर  उनके वोट चुराए है और किसानों की कर्ज माफी के नाम पर धोखा दिया है. ईमानदार चौकीदार की वजह से ही चोरों की नींद उड़ी हुई है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस द्वारा किसानों की कर्जमाफी की बात पर कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने लाखों किसानों की कर्जमाफी की बात कहकर उनके वोट चुराए और पिछले दरवाजे से सरकार बनाने के बाद उसने कर्जमाफी को लेकर कुछ खास नहीं किया. कांग्रेस ने वहां के महज 800 किसानों को ही कर्जमाफी का फायदा पहुंचाया. ये कैसा खेल, ये कैसा धोखा. कांग्रेस ने किसानों को बर्बाद किया और उन्हें कर्जदार बना दिया. कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू तक नहीं किया. हमारी सरकार ने इन सिफारिशों को लागू किया.

वहीं कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से बार-बार ‘चौकीदार चोर है’ के बयानबाजी पर जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके चौकीदार ने बहुत ईमानदारी से आपके लिए दिन-रात एक कर दिए हैं. चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की नींद उड़ी हुई है. कुछ दिनों में इन चोरों को सही जगह पहुंचाएंगे.