सुशील सलाम, कांकेर. पूरे देश में आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है. वहीं कांकेर की ये बेटियां संसाधनों की कमी के बावजूद क्रिकेट की दुनिया में अपना लोहा मनवा रही है. कांकेर की इन बेटियों को क्रिकेट की दुनियां के शिखर तक पहुंचने में निस्वार्थ भाव से इनके कोच भी जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ बेटी खेलाव भी जरूरी है. आइए कांकेर की इन Girls क्रिकेटरों के बारे में जानते हैं.
16 लड़कियां 3 सालों से खेल रही क्रिकेट
कांकेर के ग्रामीण क्षेत्रों की रहने वाली 16 लड़कियां पिछले 3 सालों से क्रिकेट खेल रही हैं, जो राज्य स्तरीय और नेशनल तक खेल चुकी हैं. कोच सुनील ठाकुर बताते हैं कि लड़के अक्सर क्रिकेट खेलते थे, जिन्हें देखकर ये लड़कियां बोलती थी कि हमें भी क्रिकेट खेलना है. मेरे साथ ऐसी लड़कियां जुड़ती गई फिर सबने एक टीम बनाई और प्रेक्टिस शुरू किया.
कोच ने बताया, लड़कियां की इस टीम ने फिर संभाग स्तरीय खेला, राज्य स्तरीय तक गए. इनमें कई लड़कियों ने नेशनल तक खेल लिया. बहुत पहले एक क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया था. प्रशासन एक अभियान चला रहा था. बेटी बचाओ बेटी बढाओ. मैने सोचा बेटी खेलाव भी हो जाए, यहां से मेरी शुरुआत हुई और लड़कियों को खेलाना शुरू की.
व्यापारी ने खिलाड़ियों को दिए टी-शर्ट
बातचीत में गर्ल्स क्रिकेटर रिया शोरी ने कहा, मैं इंडिया के लिए खेलना चाहती हूं. छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते हम इंडिया टीम में पहुंचना चाहते हैं. हमारे पास संसाधन नहीं है. आज ही शहर के व्यापारी ने हमें एक समान टी शर्ट दिया है. पहले हम अलग-अलग टी शर्ट पहनते थे, लेकिन आज एक सामान टी शर्ट मिलने से बहुत खुशी हो रही है. ऐसे ही मैदान से लेकर बेट-बॉल तक की कमी होती है, लेकिन हमारे कोच कम संसाधनों में भी हमें लगातार सिखा रहे हैं.
खेल में भी लड़कियां आगे आएं
गर्ल्स क्रिकेटर कुमकुम नाग कहती है कि बहुतायत घरों में लड़कियों को खेल में जाने के लिए मना करते हैं, लेकिन आज लड़कियां खेल रही हैं. कांकेर में भी लड़कियां आज क्रिकेट खेल रही है. अक्सर पढाई करो खेल में क्या रखा है, कइयों की ऐसी सोच रहती है, ये बिल्कुल गलत है. लड़कियां खेल में भी बहुत कुछ कर सकती है इसीलिए कहते हैं लड़कियां खेलाओ.
इसे भी पढ़ें –
- शराबी पड़ोसी को हंगामा करने से रोकना पड़ा महंगा, ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग को मार डाला, विवाद के बाद देख लेने की दी थी धमकी
- Delhi Election: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम फाइनल, केजरीवाल के सामने इस नेता को उतार सकती है
- अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे: इनामी फरार वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 20 साल से खेल रहा था आंख मिचौली का खेल
- तीन शातिर चोर गिरफ्तार: आरोपियों के कब्जे से 2 लाख का माल बरामद, जानिए कैसे बिल्डर्स के ऑफिस में लगाई थी सेंध
- BREAKING : अतुल सुभाष मामले में जौनपुर सिटी कोतवाली पहुंची बेंगलुरु पुलिस, पूछताछ के बाद हुई रवाना
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक