रायपुर. मुश्किल में पड़े व्यक्ति की मदद करना और बिना किसी स्वार्थ के किसे के काम आना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. बिना किसी प्रकार का बदला चाहें और बिना अपेक्षा के किसी के लिए कुछ अच्छा करना ही जीवन का मूल सुख है. यह उपकार करना सभी के बस की बात नहीं होती, किंतु ऐसा सुख चाहने वाले लोगों की कमी भी इस संसार में नहीं है. ऐसे लोगों को खोजना जरूर बहुत आसान नहीं होता है पर ऐसा बनना बहुत आसान है.
रहिमन पर उपकार के करत न यारी बीच
मांस दियो शिवि भूप ने दीन्हों हाड़ दधीच..
इसे भी पढ़ें – Rubina Dilaik के फिगर को लेकर कही गंदी बाते… एक्ट्रेस ने कहा- ‘आप खुद को मेरा फैन कहना बंद कर दो’ …
किसी को सुखी करके ना सिर्फ सुख पाया जा सकता है, बल्कि ऐसा करने से कुंडली के ग्रह दोषों को दूर किया जाना भी संभव है. जैसे कि राजा शिवि ने कबूतर की प्राण रक्षा हेतु अपने शरीर का मांस और दधीचि ऋषि ने अपनी हड्ड़िया दान दी थी. आपके नित्यचर्या में सहजता के साथ करने से ग्रहीय दोषों का समाधान दे सकता है. वह सहज समाधान भूखे को दो रोटी देकर या गरीब जरूरतमंद को दवाईया या आहार देकर भी किया जा सकता है. ये उपाय ग्रह से संबंधित दोषों की निवृत्ति करने में कारगर उपाय बन सकती है. सचमुच जिस व्यक्ति को जिस चीज की आवश्यकता हो, उसे वह उपलब्ध कराकर भी सेवा का सुख का पाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – शौक भी बड़ी चीज है : दो पीढ़ियों से ये परिवार कर रहा दुर्लभ डाक टिकटों और नोटों का संग्रहण, देखें वीडियो …
ऐसे दूर करें ग्रह दोष
यदि किसी की कुंडली में बुध खराब स्थिति में हों और गोचर में बुध की दशा चल रही हो, तो उसे जरूरत मंद व्यक्ति को हरी सब्जी का दान करने से बुध ग्रह की शांति संभव है. इसी प्रकार यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा खराब होकर गोचर में भ्रमण करें, तो उसे चावल या दूध दही का दान करना चाहिए. सूर्य हेतु गेहू, गुरू हेतु पीले दाल, या वस्त्र, शनि हेतु दवाईया और शुक्र हेतु खाद्य पदार्थ किसी को खिलाकर अपने ग्रह की स्थिति को सुधारा जा सकता है. इस प्रकार सहजता से की गई सेवा द्वारा किसी को प्रसन्न कर ग्रहीय दोषों को दूर करना संभव है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक