शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ी सीएम राइस स्कूल में लोकतंत्र को समझने के लिए बच्चों को चुनाव की जानकारी देने के साथ (हेड बॉय और हेड गर्ल चुनाव) मतदान कराया गया।

दरअसल स्कूल में हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव लोकतंत्र की वोटिंग की प्रक्रिया के जरिए कराया जा रहा है. बकायदा आम चुनाव की तरह ही वैलेट पेपर के जरिए बच्चे स्कूल में अपने लीडर का चुनाव कर रहे हैं. चुनाव की प्रक्रिया के बारे में भी शिक्षक उन्हें जानकारी दे रहे हैं. यानी कि चुनाव के लिए एलिजिबल होने से पहले उन्हें प्रक्रिया समझाई जा रही है. देश में जिस तरह की से चुनाव होते हैं और उसके लिए नियम भी बनाए जाते हैं. ठीक उन्हीं नियमों को ध्यान में रखकर बच्चों को भी चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव कराया जा रहा है. 400 से ज्यादा बच्चों ने अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए डाले वोट। चुनाव में खड़े हुए छात्रों को प्रचार का भी मौका मिला। छात्र संघ चुनाव को लेकर बच्चों और शिक्षक से मीडिया कर्मचारियों ने बातचीत की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m