जहां एक तरफ तुलसी की माला को बहुत लाभकारी माना जाता है वहीं इसे धारण करने के नियम भी हैं. इन नियमों में इसे पहनने का शुभ दिन भी होता है और ज्योतिष में इसे धारण करने के लिए विशेष दिन बताए गए हैं. यह एक पवित्र पौधा है जिससे घर तो पवित्र रहता ही है, साथ ही सेहत की दृष्टि से भी तुलसी को अमृत के समान माना जाता है. ज्योतिष में इसे धारण करने के लिए विशेष दिन बताए गए हैं.

माला धारण करने का सही समय

तुलसी माला पहनने का सबसे शुभ समय प्रदोष काल होता है. प्रदोष काल रात्रि के पहले और दोपहर के बाद का समय होता है. विशेष रूप से सूर्यास्त से पहले के आखिरी 2.5 घंटों के दौरान का समय तुलसी की माला धारण करने का शुभ समय माना जाता है. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

यह समय आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए विशेष रूप से शक्तिशाली माना जाता है और इस अवधि के दौरान तुलसी माला पहनने से इसके सुरक्षात्मक और शुद्धिकरण गुणों में वृद्धि होती है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

तुलसी की माला धारण करने के नियम

यदि आप तुलसी की माला धारण करती हैं तो उसे शुद्धता से ही पहनना चाहिए. इसे धारण करने के बाद सात्विक भोजन करना चाहिए. तुलसी माला धारण करने के बाद अपने विचार शुद्ध रखने चाहिए. यदि आपके विचार शुद्ध नहीं होते हैं तो इस माला का पूर्ण लाभ नहीं मिलता है. गर्भावस्था के दौरान ये माला धारण नहीं करनी चाहिए. यदि आप तुलसी की माला धारण करते हैं तो आपको यहां बताई विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जिससे घर की समृद्धि बनी रहे.