दिल्ली. सोशल मीडिया के युग में हम हर प्लेटफॉर्म का अपना लॉगइन बनाते हैं जिसकी सुरक्षा के लिए तरह-तरह के पासवर्ड बनाते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पासवर्ड की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो 2018 के सबसे बुरे पासवर्ड हैं।
आज कल शायद ही कोई ऐसी चीज हो जो बिना पासवर्ड के खुल जाए। ईमेल, बैंक स्टेटमेंट, लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन, सोशल मीडिया अकाउंट लगभग हर एक जगह पासवर्ड से सुरक्षित की जाती है, लेकिन मुद्दे की बात सिर्फ इतनी है कि आखिर आपका पासवर्ड कितना स्ट्रॉन्ग है?
ये हैं वो टॉप 10 बेकार पासवर्ड्स
1 – 111111
2 – 123456789
3 – iloveyou
4 – 1234567
5 – 123456
6 – qwerty
7 – 12345678
8 – 12345
9 – sunshine
10 – password
हाल ही में एक सॉफ्टवेयर कंपनी स्पलैश डाटा ने इंटरनेट से लीक हुए 5 मिलियन पासवर्ड्स का विश्लेषण किया। इस रिसर्च से वर्ष 2018 के सबसे आसान, या यूं कहिये कि सबसे बेवकूफी वाले पासवर्ड्स की सूची तैयार की है।
सॉफ्टवेयर कंपनी स्पलैश डाटा के सीईओ मॉर्गन स्लेन का कहना है कि लोग वही कर रहे हैं, जो उन्हें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जैसे अपने या किसी सेलिब्रिटी के नाम को पासवर्ड बनाना। ऐसे पासवर्ड्स का अनुमान लगाना बहुत आसान होता है।
मॉर्गन स्लेन की सलाह मानें तो हर वेबसाइट के लिए एक अलग पासवर्ड रखना चाहिए। ऐसे में अगर कोई एक पासवर्ड हैक भी हो गया तो कम से कम किसी दूसरी वेबसाइट पर उसका असर नहीं पड़ेगा। एक और टिप ये भी है कि आप 12 कैरक्टर का पासवर्ड रखें, जिसमें कुछ कैरक्टर छोटे हों और कुछ बड़े।
उम्मीद है इन टॉप 10 बेकार पासवर्ड्स में से कोई ऐसा न हो जो आपके पासवर्ड से मैच करता होगा। सोच समझकर ऐसा पासवर्ड रखियेगा की हैकर के भी पसीने छूट जाएं।